Connect with us

Lifestyle

How to Make Your Value – Learn Some Powerful Ways

उस व्यकित में ऐसा क्या है जो दूसरे व्यक्ति में नहीं है, दूसरे व्यक्ति को उतनी इम्पोर्टेन्ट क्यों नहीं मिलती जितनी पहले वाले व्यक्ति को, इस आर्टिकल में हम आज आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने वाले है, आपको खुद में कुछ ऐसे चेंज लाने है जिसके बाद धीरे धीरे आपकी भी वैल्यू बढ़ने लगेगी, तो आइये शुरू करते हे आज का हमारा आर्टिकल “अपनी वैल्यू कैसे बनाएं”

Published

on

How to Make Your Value – Learn Some Powerful Ways

How to Make Your Value – Learn Some Powerful Ways

बस ईमानदारी और लगन से आप कुछ ऐसे काम करें जिसे करने से आप स्वयं के ऊपर गर्व महसूस कर सकें भले ही वह स्वयं के लिए, परिवार के लिए या फिर समाज अथवा देश के लिए हो।सच मानिए जिस दिन आप स्वयं की नजरों में ऊपर उठ जाएंगे आपकी वेल्यू उसी दिन बढ़ जाएगी। पर हाँ,आप अपनी वेल्यू किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा आँकने के बजाए स्वयं आंकें तभी इस बात का ईमानदारी से परीक्षण हो पायेगा, वरना पैसा फेंक कर तो हर कोई अपनी वेल्यू बढ़ा सकता है। जिस दिन आप स्वयं अपनी नजरों में ऊपर उठ गए, बस समझिए आपकी वेल्यू बढ़ गयी।

अपनी वैल्यू कैसे बनाएं – जानिए कुछ जबरदस्त तरीके

  1. अपने काम में एक्सपर्ट बनो
  2. किसी को सारी बातें मत बताओ
  3. खुद को बिजी रखे
  4. अपनी तारीफ खुद न करें
  5. खुद की कदर करना सीखो
  6. दूसरे के अच्छे कामो की सराहना करे
  7. हमेशा खुद को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहे
  8. अपनी बात पर कायम रहो
  9. दुसरो के सामने अपना दुखड़ा ना रोये
  10. अपनी पर्सनालिटी में सुधार लाओ
  11. दुसरो को अपना समय मत दो
  12. एक्टिविटी में आगे रहे
  13. अपना समय बर्बाद न करें
  14. अपनी पहचान बनाए
  15. अपने वचन को पूरा करें
  16. अपने आपको बेहतर बनाओ
  17. अपने आप को सम्मान देना सीखे।
  18. किसी की गलत बातें न सहे
  19. झूठ से कोसो दूर रहे ।ना सुने न कहे।
  20. सम्मान के हकदार सब है चाहे वो आपसे छोटे हो या बड़े।जो बोएंगे वो काटेंगे। इसलिए हर किसी से आदर से बात करे।
  21. जहा कोई आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करे तो बहस न करके वहा से हट जाए। मूंह लड़ाने से आपकी किरकिरी होगी । अपना मूल्य ना घटाए
  22. वो पहने जो अपको अच्छा लगता है ,आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा ।पॉजिटिव रहेंगे तो सब आपका सम्मान करेंगे।
  23. दूसरों के सामने अपनी तारीफ कतई न करे। आप खुद की तारीफ करके दूसरो के मन में अपना मजाक उड़वा रहे होते है.
  24. अपने आपको दूसरों से ऊपर कभी ना समझे।हमेशा जमीन से जुड़े रहे। सादा जीवन उच्च विचार वाले लोगो का लोग बहुत सम्मान करते है।

तो दोस्तों आपको ये वाला वीडियो कैसे लगा ये कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं; साथ ही साथ कुछ सुझाव हो तो बताएं और आपको किस विषय पर लेख चाहिए ये भी बताएं |

Thankyou!

आप अपनी वैल्यू कैसे बनाएं 👍 || How to Increase Your Value || Motivational Quotes || Success Life

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *