Connect with us

Tech

Google Drive Kya Hai

Google Drive Kya hai, What is Google Drive In Hindi, Google Drive Download kaise kare, गूगल ड्राइव क्या है| नमस्ते दोस्तो आज के इस लेख में आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है, जिसमे हम Google Drive kya hai | What is Google Drive in hindi के बारे में आपको बताने वाले है, 
साथ मे Google Drive Account kaise banaye, Google Drive Desktop पर कैसे यूज़ करे, ओर गूगल ड्राइव क्या है से जुड़े हुए सभी सवालो के जवाब आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है

Published

on

Google Drive Kya Hai

Google Drive Kya Hai – Google Drive का उपयोग कैसे करें ?


दोस्तो गूगल ड्राइव एक फ्री स्टोरेज ऐप है, जिस पर आप गूगल के सारे डॉक्यूमेंट आसानी से स्टोर कर के रख सकते है, दोस्तो यदि आपके पास कम स्टोरेज वाला स्मार्टफोन है।

या आपके स्मार्टफोन की स्टोरेज फुल हो चुकी है, तो ऐसे में आप गूगल ड्राइव की मदद ले सकते है। गूगल ड्राइव आपके फ़ोन स्टोरेज में मौजूद फाइल्स, डॉक्यूमेंट, फ़ोटो, वीडियो को फ्री में स्टोर करके रख सकता है।

यह बहुत ही शानदार ऐप्प है। गूगल ड्राइव एक गूगल का फ्री प्लेटफॉर्म है, जिसपर आप अपने फोटोज, वीडियो, ओर डॉक्यूमेंट को फ्री में गूगल ड्राइव पर सेव कर सकते है। 

गूगल ड्राइव में आपको 15 GB तक का फ्री स्टोरेज मिल जाता है, जिसे आप किसी भी प्रकार से उपयोग में ला सकते है। चलिए दोस्तो अब हम आपको गुगल ड्राइव क्या है के बारे में सभी जानकारी विस्तार से देते है।

Google Drive kya hai | What is Google Drive in hindi:

दोस्तो Google drive एक क्लाउड स्टोरेज, फ़ाइल होस्टिंग एव फ़ाइल सिंक्रनाइजेशन सर्विस है, गूगल ड्राइव की शुरुआत 24 अप्रैल 2012 को गूगल के द्वारा ही कि गई है, आज के समय मे प्लेस्टोर पर गूगल ड्राइव के 5B से भी ज्यादा डाउनलोड है।

जोकि किसी बड़े देश की संख्या के बराबर है, गूगल ड्राइव गूगल का ही एक प्लेटफार्म है, जहा पर आप अपने Photos, video, Files, Document, को फ्री में Store करके रख सकते है, गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

गुगल एकाउंट बनाकर गूगल ड्राइव का इस्तेमाल किया जा सकता है, आज के समय में Google Drive internet का बहुत ही यूज़ फुल ऑप्शन माना जाता है, कंप्यूटर और लैपटॉप पर गूगल ड्राइव का वेब वर्जन उपलब्ध है। 

जिसे गूगल ड्राइव की अधिकारिक वेबसाइट के जरिये एक्सेस किया जाता है, इसके अलावा Android ओर IOS के लिए गूगल के द्वारा गूगल ड्राइव ऐप डेवेलोप किया गया है, जिसका उपयोग सिर्फ गूगल एकाउंट बनाकर किया जा सकता है।

गूगल ड्राइव की सहायता से आप अपने cloud या अपने Important files को बडी ही आसानी से Store करके रख सकते है। यह आपके लिए आपके फोन या कंप्यूटर के लिए गूगल का सबसे अच्छा फीचर्स है।

इस ऐप की मदद से आप फोन स्टोरेज, या एस डी कार्ड के बिना भी अपने डेटा को सुरक्षित तरीके से हमेसा के लिए रख सकते है, यह सारे डॉक्यूमेंट Google Drive की सहायता से आपके जीमेल में सेव हो जाते है। 

दोस्तो गूगल ड्राइव हर गूगल एकाउंट पर 15GB का फ्री स्पेस देता है, जिसकी मदद से इम्पोर्टेन्ट फ़ाइल, डॉक्यूमेंट, फोटोज, ओर वीडियो को स्टोर करके रख सकते है, अगर कोई उपयोगकर्ता चाहे तो अपनी जरूरत के हिसाब से,

गूगल ड्राइव की स्पेस को बड़ा भी सकता है, लेकिन इसके लिए Monthly या Yearly के रूप में सब्सक्रिप्शन लेना होगा, गूगल ड्राइव G Suite का मुख्य उत्पाद है, जिसके साथ गूगल डॉक्स, गूगल स्लाइड्स, गूगल शीट, 

गूगल फॉर्म ओर जीमेल तथा अन्य गूगल के उत्पाद से मिलती जुलती सर्विसेज है, जिनका उपयोग थर्ड-पार्टी एप्स के साथ भी किया जा सकता है, आइये अब जानते है, की गूगल ड्राइव के फीचर्स क्या है।

गूगल ड्राइव के मुख्य फीचर्स | Google Drive Features in Hindi:

दोस्तो गूगल ड्राइव एक गूगल का ही प्रोडक्ट है, ऐसे में गूगल ड्राइव में कई सारे फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है, जोकि इस ऐप को आम से खास बनाते है, गूगल ड्राइव के फ़ीचर्स निम्नलिखित है-

  1. 15 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज
  2. सुरक्षित और उपयोग करने में आसान
  3. डेटा शेयरिंग सुविधा
  4. अन्य गूगल एप्स पर काम करें
  5. फोल्डर अपलोड करने की सुविधा
  6. गूगल फ़ोटो
  7. ऑफलाइन वर्क फ़ीचर्स
  8. डॉक्यूमेंट स्कैन करें
  9. थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ उपयोगी
  10. जीमेल अटैचमेंट सेव करें
  11. फाइल्स का पुराना वर्जन देखे
  12. डेटा सर्च करने की सुविधा

दोस्तो गूगल ड्राइव में यह प्रमुख फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है, जोकि आपके लिए यूजफुल होने वाले है, आइये अब जानते है, गूगल ड्राइव एकाउंट कैसे बनाएं।

Google Drive Account kaise banaye | How to make Google Drive Account :

दोस्तो गूगल ड्राइव एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, गूगल ड्राइव एकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है, आप आसानी से हमारे बताएं हुए इन स्टेप को फॉलो करके अपना गूगल ड्राइव अकाउंट बना सकते है

  • गूगल ड्राइव एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल ड्राइव ऐप इनस्टॉल करें, वैसे आजकल सभी मोबाइल फ़ोन में गूगल के सारे ऐप मैनुअली इंस्टाल होकर आते है।
  • Google drive account बनाने के लिए आपको एक gmail I’d की जरूरत होगी, जिसकी सहयता से आप google drive account बना सकते है। 
  • दोस्तो यदि आपके पास एक जीमेल एकाउंट है, तो आपके पास गूगल ड्राइव एकाउंट बनाने के लिए Sign Up का Option आएगा जहाँ आपको अपना gmail Id डालना है।
  • Gmail ID Enter करने के बाद आपका Google Drive Account बन जाएगा, जहाँ आप अपने जरूरी जैसे document, Video, Photos, एवं Files को गूगल ड्राइव में आसानी से सेव करके रख सकते हैं।

इन चार स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना जीमेल एकाउंट बना सकते है। आइये दोस्तो अब बात करते है, की गूगल ड्राइव डाउनलोड कैसे करते है

Google Drive Download Kaise kare | how to download google drive :

दोस्तो गूगल ड्राइव एकाउंट बनाने या फिर गूगल ड्राइव का उपयोग करने के लिए सबसे पहले हमें Google Drive Download करना पड़ता है, 

उसके बाद ही हम Google drive Login कर सकते है, दोस्तो आप गूगल ड्राइव को प्लेस्टोर पर से डाउनलोड कर सकते है, या फिर आप इस डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करते है।

Google Drive ka Use kaise kare | Use Google Drive In Hindi :

क्लाउड कंप्यूटिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके लैपटोप, कंप्यूटर, टैबलेट, एंड्रॉइड मोबाइल को हमेशा के लिए अपने पास रखने की कोई जरूरत नहीं है।

आप अपनी फ़ाइलो को दुनिया के किसी भी कोने में internet/cloud computing के माध्यम से उपयोग कर सकते है। सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, 

या मोबाइल में गूगल ड्राइव की Apk को Install करके उसमें signup करना होता है, उसके बाद आप google Disk को Download कर सकते हैं, यह बिल्कुल फ्री है।

गूगल डिस्क का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपकी फ़ाइलो को बिना internet के यूज़ कर सकते है। जब आप किसी भी फ़ोन की गैलरी में जाते है, ओर फोटोज देखते है, उस समय आपको जरूरत के सभी फ़ोटोज सेलेक्ट कर लेने है।

उसके बाद आपको शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जहाँ आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से आपको गूगल ड्राइव वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपका गूगल एकाउंट यानिकि गूगल ड्राइव एकाउंट दिखाई देगा।

अब आप फोल्डर सेलेक्ट करके उन फोटोज ओर वीडियो को गूगल ड्राइव में शेयर कर पाएंगे, दोस्तो जितनी फ़ाइल आप शेयर करेंगे उतने ही ज्यादा इंटरनेट की आपको जरूरत होगी। आइये दोस्तो अब बात करते है, की गूगल ड्राइव में फ़ोटो कैसे अपलोड करें।

Google Drive me Photo Save kaise kare | how to upload photos to google drive : 

दोस्तो गूगल ड्राइव में फ़ोटो सेव करना बहुत ही आसान है, आप आसानी से किसी भी फ़ोटो, वीडियो और फ़ाइल को सेव कर सकते है, गूगल ड्राइव में फ़ोटो सेव करने के लिए, आपको कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है।

आपको सिर्फ किसी भी फ़ोटो या वीडियो पर जाना है, ओर शेयर ऑप्शन पर क्लिक करना है, जहाँ पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उन ऑप्शन में से आपको गूगल ड्राइव वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये

दोस्तो गूगल ड्राइव में से बैकअप को हटाना बहुत ही आसान है, आप सिर्फ 2 मिनेट में गूगल ड्राइव बैकअप को हटा सकते है, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे- 

  1. दोस्तो सबसे पहले आपको गूगल ड्राइव ऐप ओपन करना है, यदि आपके पास लेपटॉप या कंप्यूटर है, तो उसमें गूगल ड्राइव वेब को ओपन करें।
  2. अब आपको गूगल ड्राइव में दिख रही थ्री लाइन पर क्लिक करना है, जोकि आपको ऊपर की ओर प्रोफाइल के जस्ट सामने दिखाई देगी।
  3. जैसे ही आप थ्री लाइन पर क्लिक करेंगे, आपको गूगल ड्राइव के कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उनमे से आपको Backups वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. दोस्तो Backups वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके द्वारा लिए गए बैकअप दिखाई देंगे।
  5. अब आपको जिस भी बैकअप को डिलीट करना है, उसपर आपको क्लिक करना है, ओर ऊपर साइड में दिख रहे, तीन बिंदु पर आपको क्लिक करना है।
  6. जहाँ पर आपको Delete Backup का एक ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ से आप बैकअप को डिलीट कर सकते है।

दोस्तो इन स्टेप को फॉलो करके आप गूगल ड्राइव बैकअप को हटा सकते है, इसी तरह से आप कंप्यूटर या लॅपटॉप में भी गूगल ड्राइव बैकअप हटा सकते है, आइये अब जानते है, की गूगल ड्राइव स्टोरेज प्लान प्राइस लिस्ट क्या है।

गूगल ड्राइव के फायदे क्या है 

दोस्तो गूगल ड्राइव बहुत ही कमाल का क्लाउड आधारित ऐप, ड्राइव की सहायता से बिना किसी समस्या के हम जरूरी फोटोज, फाइल्स, डॉक्यूमेंट ओर बहुत कुछ स्टोर करके रख सकते है, गूगल ड्राइव के कई सारे फायदे है, जोकि निम्नलिखित है- 

  • गूगल ड्राइव में हर गूगल एकाउंट पर 15 जीबी का फ्री स्पेस मिल जाता है।
  • गूगल ड्राइव बहुत ही सुरक्षित और आसानी से यूज़ होने वाली एप्स है।
  • गूगल ड्राइव में हमें फाइल्स सर्च का भी एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
  • गूगल ड्राइव में एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है।
  • गूगल ड्राइव के गूगल प्लेस्टोर पर 5B से ज्यादा डाउनलोड है, ऐसे में यह एक सुरक्षित ऐप मानी जाती है।
  • गूगल ड्राइव में हम जरूरत के हिसाब से सब्सक्रिप्शन ले सकते है। 
  • गूगल ड्राइव में हमे फाइल्स, फ़ोटो, ओर वीडियो शेयर करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।

दोस्तो यह प्रमुख फायदे गूगल ड्राइव में देखने को मिल जाते है, जोकि वाकई ही बहुत अच्छी बात है।

Continue Reading